RRB NTPC CBAT 2025: सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, 28 दिसंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip released
X

RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip जारी, ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए 28 दिसंबर को परीक्षा।

RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip जारी कर दी गई है। ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए CBAT परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को होगी। उम्मीदवार rrb.digialm.com पर जाकर परीक्षा शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं।

RRB NTPC CBAT 2025 की सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा। हालांकि, यह स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है और इसके आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अलग से जारी होने वाला CBAT एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

RRB NTPC CBAT 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

  • CBAT परीक्षा तिथि: 28 दिसंबर 2025
  • CBAT एडमिट कार्ड: परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होने की संभावना
  • City Intimation Slip: जारी

RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उस RRB क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जहां से आवेदन किया था।
  • होमपेज पर 'RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर परीक्षा शहर की जानकारी दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर सेव कर लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा समाप्त होने तक इस स्लिप की एक प्रति सुरक्षित रखें।

RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip: डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारियां होंगी?

CBAT एडमिट कार्ड में निम्नलिखित विवरण दिए जाएंगे-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन नंबर
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा शहर और केंद्र का पूरा पता
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • आवेदन किया गया पद
  • परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश

RRB NTPC CBAT 2025 क्या है?

CBAT यानी Computer Based Aptitude Test उन ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आयोजित किया जाता है, जिनमें उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स टाइम, निर्णय क्षमता और मानसिक सतर्कता की जांच की जाती है। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने CBT-2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

CBAT परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होती है और इसके अंक पिछली परीक्षाओं के अंकों के साथ जोड़कर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। अगले चरण में पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करना जरूरी होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story