RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में जूनियर इंजीनियर की निकली भर्ती, जानें आवेदन की पूरी डिटेल्स

RRB JE Recruitment 2025
X

RRB JE Recruitment 2025

रेलवे की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है, जो इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं और स्थायी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

RRB JE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सीईएन संख्या 05/2025 के तहत जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुप्रिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) सहित विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक चलेगी। उम्मीदवार केवल आधिकारिक RRB वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे। कुल 2570 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

वेतन और आयु सीमा

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 (7वां वेतन आयोग) के तहत वेतन मिलेगा। प्रारंभिक सैलरी लगभग ₹35,400 प्रतिमाह होगी।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण निर्देश

  1. आवेदन करते समय उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड और कक्षा 10वीं की मार्कशीट से पूरी तरह मेल खाना चाहिए।
  2. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
  3. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हो सकते हैं।

रेलवे की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है, जो इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं और स्थायी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story