RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप D भर्ती की डेट बदली, अब इस दिन से शुरू होंगे 22 हजार पदों के लिए आवेदन

रेलवे ग्रुप D भर्ती की डेट बदली, अब इस दिन से शुरू होंगे 22 हजार पदों के लिए आवेदन
X

RRB Group D Vacancy 2026 File Photo 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी लेवल-1 के तहत निकाली गई 22 हजार रिक्तियों के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले यह आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2026 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट सामने आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी लेवल-1 के तहत निकाली गई 22 हजार रिक्तियों के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले यह आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

आरआरबी की ओर से जारी रिवाइज्ड नोटिफिकेशन के अनुसार, अब रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

आरआरबी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन शुरू होने से पहले अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण 10वीं की मार्कशीट के अनुसार अपडेट करवा लें। ऐसा न होने पर आवेदन के दौरान दिक्कत आ सकती है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 22 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयन प्रक्रिया की शुरुआत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से होगी। CBT में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

पीईटी में पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी। इसके अलावा उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में और 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। पीईटी में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। सभी चरणों को पास करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story