RRB ALP Exam Date 2026: असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

RRB ALP Exam Date 2026
रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2026 की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब फरवरी माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आरआरबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी। परीक्षा शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम से जुड़ी विस्तृत जानकारी परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में कुल 9,970 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की नियुक्ति की जाएगी। बड़ी संख्या में पद होने के कारण प्रतियोगिता कड़ी रहने की संभावना है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दें।
आरआरबी एएलपी परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, परीक्षा शहर की जानकारी और शिफ्ट डिटेल्स रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर समय से पहले उपलब्ध करवा दी जाएंगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहने की सलाह दी गई है।
रेलवे में तकनीकी और स्थायी करियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती एक बड़ा अवसर मानी जा रही है। परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद अब उम्मीदवार अपनी रणनीति के अनुसार रिवीजन और मॉक टेस्ट पर फोकस कर सकते हैं।
