RRB ALP Exam Date: आरआरबी एएलपी एग्जाम की तारीखों का ऐलान, 16 फरवरी से होगी CBT-1 परीक्षा

RRB ALP Bharti 2025 Exam Dates OUT
X

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

RRB ALP Exam Dates 2025 जारी कर दी गई हैं। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की CBT-1 परीक्षा 16 से 18 फरवरी 2026 के बीच होगी। जानें पूरा शेड्यूल, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी।

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने संबंधित क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।

RRB की ओर से जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर वही मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिसका विवरण आवेदन फॉर्म में भरा गया था। पहचान पत्र न होने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

RRB ALP परीक्षा 2025 कब होगी?

रेलवे बोर्ड के अनुसार RRB ALP CBT-1 परीक्षा 16 फरवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में ली जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

CBT-1 में चयन उम्मीदवारों के नॉर्मलाइज्ड स्कोर और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। स्क्रीनिंग प्रक्रिया केवल उसी RRB के अभ्यर्थियों के बीच होगी, जिसे उम्मीदवार ने आवेदन के समय चुना था।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें:

RRB ALP परीक्षा तारीख नोटिस ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से परीक्षा तारीखों का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद RRB ALP Exam Dates 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुलेगी।
  • इसमें परीक्षा से जुड़ी तारीखों और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब मिलेगा?

RRB की ओर से परीक्षा शहर की जानकारी (Exam City Slip) परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं, ई-कॉल लेटर (Admit Card) परीक्षा से करीब 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

RRB ALP भर्ती 2025: कितनी हैं वैकेंसी?

इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में कुल 9,970 असिस्टेंट लोको पायलट पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक चली थी।

RRB ALP भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी?

RRB ALP चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। इसमें CBT-1, CBT-2, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story