RAS-2024 की इंटरव्यू डेट घोषित, जानिए कब शुरू होंगे

RAS-2024 की इंटरव्यू डेट घोषित, जानिए कब शुरू होंगे
X

UP Sainik School

शुरुआत में इस भर्ती में 733 पद ही थे, लेकिन 17 फरवरी 2025 को पद संख्या बढ़ाकर 1096 कर दी गई।

RPSC द्वारा राज्य और अधीनस्थ सेवा भर्ती की प्रक्रिया अब इंटरव्यू चरण में पहुंच गई है। सचिव रामनिवास मेहता ने इंटरव्यू के लिए शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) की दो प्रतियां, उनके मूल दस्तावेज और फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा एक नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र भी जरूरी है। दस्तावेज अधूरे होने पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में प्रवेश नहीं मिलेगा।

भर्ती प्रक्रिया

इस भर्ती का विज्ञापन 2 सितंबर 2024 को जारी हुआ था। अंतिम तिथि तक 6 लाख 75 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा प्रक्रिया इस प्रकार रही-2 फरवरी 2025 को प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) आयोजित की गई, जिसमें 3,75,657 अभ्यर्थी शामिल हुए। 20 फरवरी को प्री का परिणाम जारी हुआ और 21,539 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए चयनित किया गया। इसके बाद 17 और 18 जून 2025 को Mains Exam हुआ। 8 अक्टूबर 2025 को Mains का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 2461 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल घोषित हुए।

बढ़ाई गई थी पदों की संख्या

शुरुआत में इस भर्ती में 733 पद ही थे, लेकिन 17 फरवरी 2025 को पद संख्या बढ़ाकर 1096 कर दी गई। इनमें शामिल हैं:

राज्य सेवा: 428 पद

अधीनस्थ सेवा: 668 पद

अब इंटरव्यू के बाद ही अंतिम मेरिट जारी की जाएगी और अभ्यर्थियों को सेवा आवंटन मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story