RPSC साक्षात्कार तिथियां घोषित: 15 से 30 दिसंबर तक इंटरव्यू, अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश जारी

RPSC Interview 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती–2024 के लिए द्वितीय चरण के साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग के अनुसार इंटरव्यू 15 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती–2021 के 22 विषयों के लिए भी निर्धारित साक्षात्कार तिथियां जारी कर दी गई हैं, जिनका आयोजन 15 से 30 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
RPSC ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां, सभी मूल दस्तावेज, उनकी फोटोकॉपी, एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आएं। आयोग ने साफ कर दिया है कि आवश्यक दस्तावेजों के बिना किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
साक्षात्कार से संबंधित पत्र और विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित समय पर अपलोड कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे समय-समय पर वेबसाइट विज़िट करते रहें और अपने इंटरव्यू से जुड़े अपडेट चेक करते रहें।
