RPSC Assistant Professor Result 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें PDF डाउनलोड

RPSC Assistant Professor Result 2025
RPSC Assistant Professor Result 2025 राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में कुल 329 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर रिजल्ट सूची में शामिल है, उन्हें अब अगले चरण यानी इंटरव्यू राउंड की तैयारी करनी होगी। इंटरव्यू से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी।
आरपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा 3 और 4 जुलाई 2025 को आयोजित की थी। इसके बाद आयोग ने 23 सितंबर 2025 को परीक्षा की आधिकारिक आंसर-की जारी की थी। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की थी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे गए।
लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को अब 15 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा।
ऐसे करें RPSC Assistant Professor Result चेक और डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं
- सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब “RPSC Assistant Professor Result 2025” लिंक को चुनें।
- लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
