RPSC Admit Card 2025: असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा
X

RPSC Admit Card 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (ऊर्जा विभाग) परीक्षा-2025 और जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा-2025 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (ऊर्जा विभाग) परीक्षा-2025 और जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा-2025 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 को जयपुर स्थित आरपीएससी मुख्यालय में आयोजित की जाएंगी। जूनियर केमिस्ट परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा, जबकि असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी।

RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (CBRT) के माध्यम से आयोजित होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें। मॉक टेस्ट आयोग की वेबसाइट पर ‘Candidate Information – Computer Based Recruitment Test (CBRT)’ सेक्शन में उपलब्ध है।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story