RPSC Programmer Exam: एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर परीक्षा का प्रवेश-पत्र जारी, 20 अगस्त को होगी परीक्षा

RPSC Analyst Programmer Exam 2024
X

RPSC Analyst Programmer Exam 2024

RPSC द्वारा एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (उप निदेशक) परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अगस्त को अजमेर में होगा। परीक्षा दो पारियों में होगी और एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट व SSO पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

RPSC Programmer Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप‑निदेशक) परीक्षा‑2024 का आयोजन 20 अगस्त 2025 को अजमेर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केन्द्रों पर किया जाएगा। आयोग ने इस संबंध में परीक्षा का विस्तृत विवरण और सुविधा प्रदान कर दी है।

परीक्षा दो पारियों में होगी

प्रथम पाली: सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक

द्वितीय पाली: दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

OMR उत्तरपत्र में पाँचवें विकल्प को भरने के लिए प्रत्येक संवाद हेतु अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा।

प्रवेश-पत्र (Admit Card)

17 अगस्त 2025 से RPSC की आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर प्रवेश-पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से, या SSO पोर्टल में लॉगिन कर “Recruitment Portal” के माध्यम से आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करके प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश और सुरक्षा निर्देश

आयोग के निर्देशानुसार किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के शुरू होने से ठीक 60 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इस समय के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी समय से पहुंच जाएं ताकि सुरक्षा जांच और पहचान सत्यापन समय पर हो सके। देर होने पर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

पहचान-पत्र एवं फोटो संबंधी जानकारी

अभ्यर्थी मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। यदि आधार कार्ड की फोटो पुरानी या अस्पष्ट हो तो मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी स्पष्ट और नवीन फोटो युक्त पहचान-पत्र का प्रयोग करें। साथ ही, प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा होना आवश्यक है। यदि स्पष्ट फोटो युक्त पहचान-पत्र नहीं होगा, तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

अनुचित साधनों पर कड़ी कार्रवाई

यदि परीक्षा में कोई अनुचित साधन (जैसे गोपनीय सामग्री या नकल) इस्तेमाल की जाती है, तो राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, ₹10 करोड़ तक का जुर्माना, और चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा सकती है।

परीक्षा तिथि- 20 अगस्त 2025 (अजमेर जिला मुख्यालय)

पद संख्या- 45 रिक्तियां

परीक्षा समय- सुबह 10–12 और दोपहर 3–5

अतिरिक्त समय- OMR पांचवें विकल्प के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में 10 मिनट अतिरिक्त

Admit Card जारी- 17 अगस्त 2025 से RPSC वेबसाइट एवं SSO पोर्टल पर उपलब्ध

पहचान पत्र- मूल रंगीन आधार या वैकल्पिक फोटो पहचान-पत्र

प्रवेश सीमा- परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक; बाद में प्रवेश नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story