RITES Recruitment 2025: 30 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

30 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
X

Government Jobs 

RITES कंपनी ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 30 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

RITES Recruitment 2025: रेल मंत्रालय के तहत संचालित RITES Limited ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है। कंपनी ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 30 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rites.com/Career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह लगभग ₹29,735 वेतन (ग्रॉस पे, पोस्टिंग के अनुसार परिवर्तन संभव) दिया जाएगा।

रिक्तियों का विवरण

  1. अनारक्षित (UR): 15 पद
  2. ईडब्ल्यूएस (EWS): 03 पद
  3. ओबीसी (NCL): 05 पद
  4. एससी (SC): 04 पद
  5. एसटी (ST): 03 पद

कुल पद: 30

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. आवेदन शुरू: 1 अगस्त 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2025
  3. एडमिट कार्ड जारी: 26 अगस्त 2025
  4. लिखित परीक्षा: 30 अगस्त 2025

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य / ओबीसी: ₹300 + टैक्स
  2. EWS / SC / ST / PwBD: ₹100 + टैक्स

योग्यता मानदंड

  1. उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में फुल-टाइम डिप्लोमा होना चाहिए।
  2. सामान्य/EWS/UR उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक।
  3. SC/ST/OBC (NCL)/PwBD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक।
  4. न्यूनतम 2 साल का कार्य अनुभव PSC Sleeper Plant (Production/Testing/Inspection/QA/QC) या RCC Construction Works में होना चाहिए।
  5. डिप्लोमा केवल AICTE/BTE मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।
  6. अंतिम चयन से पहले मेडिकल फिटनेस अनिवार्य होगी।

परीक्षा पैटर्न

  1. परीक्षा में कुल 125 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
  2. परीक्षा अवधि: 2.5 घंटे।
  3. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

क्वालिफाई करने के लिए

  1. UR/EWS उम्मीदवारों को 50% अंक लाना जरूरी है।
  2. SC/ST/OBC-NCL/PwBD उम्मीदवारों को 45% अंक लाना जरूरी है।
  3. अंतिम चयन केवल लिखित परीक्षा के अंकों पर आधारित होगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story