आंगनवाड़ी भर्ती: 74 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता

Anganwadi Worker Vacancy Rewa
रीवा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के तहत जिले में कुल 74 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें 22 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 52 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निर्धारित हैं। इच्छुक और पात्र महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तय की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। पात्र महिलाएं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विभाग द्वारा तैयार किए गए चयन पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं। सभी पद अस्थायी हैं और नियुक्ति मानदेय आधार पर की जाएगी।
किन परियोजनाओं में होंगे कार्यकर्ता के पद
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद विभिन्न परियोजनाओं में भरे जाएंगे। इनमें रायपुर क्रमांक-1, रीवा शहरी, जवा, रीवा ग्रामीण, सिरमौर-1, सिरमौर-2, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव और रीवा परियोजना-2 शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं में अलग-अलग केंद्रों पर कुल 22 पद निर्धारित किए गए हैं।
सहायिका के 52 पदों पर भी भर्ती
आंगनवाड़ी सहायिका के लिए भी जिले की विभिन्न परियोजनाओं में कुल 52 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें रीवा शहरी, जवा, रायपुर, गंगेव, सिरमौर, त्योंथर और रायपुर कर्चुलियान जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। पदों का वितरण केंद्रवार किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी चयन पोर्टल पर उपलब्ध है।
स्थानीय निवासी होना अनिवार्य
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला का उसी गांव (ग्रामीण क्षेत्र) या उसी वार्ड (शहरी क्षेत्र) की निवासी होना अनिवार्य है, जहां के आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया जा रहा है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण तय की गई है। आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन पत्र में यदि किसी प्रकार की गलती हो जाती है, तो उसमें सुधार करने का अवसर 12 जनवरी तक दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदन ही मान्य होंगे।
