राजस्थान VDO भर्ती परीक्षा 2025: एक ही पारी में होगी एग्जाम, नया ड्रेस कोड लागू, नई गाइडलाइन जारी

एक ही पारी में होगी एग्जाम, नया ड्रेस कोड लागू, नई गाइडलाइन जारी
X
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पहली बार यह परीक्षा एक ही पारी में आयोजित कराने का निर्णय लिया है।

राजस्थान में 2 नवंबर 2025 को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है। इस परीक्षा में कुल 850 पदों के लिए 5 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यानी एक पद के लिए लगभग 635 अभ्यर्थियों के बीच जबरदस्त मुकाबला रहेगा।

एक ही पारी में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पहली बार यह परीक्षा एक ही पारी में आयोजित कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, ताकि दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को सुबह-सुबह की हड़बड़ी का सामना न करना पड़े। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, एक पारी में परीक्षा होने से नॉर्मलाइजेशन जैसी समस्या भी खत्म हो जाएगी।

अब एडमिट कार्ड के साथ मिलेगा खास लिंक

इस बार बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है। 6 बड़े जिलों के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के साथ एक स्पेशल लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके वे अपने परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि अभी यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। इसमें गूगल लोकेशन या मुख्य द्वार की फोटो अभी अपलोड नहीं हो पाई है, लेकिन अभ्यर्थियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से केंद्र तक पहुंचने की दिशा और मार्गदर्शन जरूर मिलेगा।

ड्रेस कोड पर मिली नई गाइडलाइन

बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को ड्रेस कोड को लेकर भी स्पष्ट गाइडलाइन भेजी है। यदि कोई अभ्यर्थी जींस की पैंट पहनकर आता है, तो केंद्र अधीक्षक जांच के बाद एंट्री दे सकेंगे। यानी इस बार ड्रेस कोड में लचीलापन रखा गया है, ताकि उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो।

बोर्ड अध्यक्ष का बयान

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों की अक्सर शिकायत रहती थी कि उन्हें परीक्षा केंद्र ढूंढने में दिक्कत होती है। इसलिए इस बार नई लिंक प्रणाली शुरू की गई है, जिससे उम्मीदवार अपने सेंटर की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। जल्द ही गूगल लोकेशन फीचर भी इसमें जोड़ा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story