RSMSSB Vanpal Vacancy: राजस्थान में 259 वनपाल पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता

AISSEE 2026 City Slip
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वन विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर दिया है। बोर्ड ने वनपाल (Forest Guard) के कुल 259 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इनमें 213 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं।
कब और कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया कैसी होगी
वनपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इन्हीं चरणों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार की योग्यता 12वीं पास तय की गई है।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष कय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
राजस्थान में वन विभाग की यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका मानी जा रही है। स्थायी नौकरी, सम्मानजनक पद और भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना है।
