Rajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
X

Rajasthan Police Constable Result OUT

Rajasthan Police Constable Result 2025 : राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड (RPRB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं।

Rajasthan Police Constable Result 2025 : राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड (RPRB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट जिलेवार पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से पात्रता की जांच कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसके बाद से अभ्यर्थी नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

अगला चरण: PET–PST का शेड्यूल जारी

अधिकारियों के अनुसार, मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में उपस्थित होना होगा। इन परीक्षाओं का आयोजन 30 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। PET–PST में अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता, फिटनेस और निर्धारित मानकों के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस चयन प्रक्रिया:

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

न्यूनतम ऊंचाई: 168 सेमी

छाती: 81–86 सेमी (फुलाव सहित)

दौड़: 25 मिनट में 5 किलोमीटर

महिला उम्मीदवारों के लिए:

न्यूनतम ऊंचाई: 152 सेमी

दौड़: 35 मिनट में 5 किलोमीटर

ऐसे डाउनलोड करें Rajasthan Police Constable Result 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां “Rajasthan Police Result 2025” लिंक चुनें।
  • लिंक खुलते ही आपकी जिलेवार PDF मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।
  • भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story