Rajasthan Forest Guard: फॉरेस्ट गार्ड के 785 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

फॉरेस्ट गार्ड के 785 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
X

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2025 के तहत वन विभाग में कुल 785 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2025 के तहत वन विभाग में कुल 785 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर (वनपाल) और सर्वेयर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल किए गए हैं।

बोर्ड की ओर से फिलहाल संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम और अन्य विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को अभी से तैयारी शुरू करने की सलाह दी जा रही है।

पदों का विवरण

जारी जानकारी के अनुसार इस भर्ती में कुल 785 पद भरे जाएंगे, जिनमें फॉरेस्ट गार्ड के 483 पद, फॉरेस्टर (वनपाल) के 259 पद और सर्वेयर के 43 पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्तियां राजस्थान के विभिन्न वन मंडलों में की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। वनपाल पद के लिए 12वीं पास योग्यता तय की गई है। वहीं सर्वेयर पद के लिए 12वीं के साथ-साथ सिविल सर्वे में आईटीआई सर्टिफिकेट या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी होगा। इसके अलावा उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होना अपेक्षित है।

आयु सीमा

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई है। वनपाल और सर्वेयर पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा। अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और रीजनिंग से पूछे जाएंगे।

फिजिकल टेस्ट, आवेदन शुल्क और वेतन

शारीरिक परीक्षा पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानकों के अनुसार होगी। पुरुष उम्मीदवारों को लंबी दूरी की पैदल चाल, ऊंचाई और सीने की माप से गुजरना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए वॉकिंग टेस्ट और ऊंचाई से जुड़े मानक तय किए जाएंगे। इनका पूरा विवरण विस्तृत नोटिफिकेशन में दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे-लेवल 4 के अनुसार वेतन मिलेगा। अनुमानित मासिक वेतन 20,200 रुपये से 65,000 रुपये तक हो सकता है, जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।

आवेदन कब और कैसे करें?

विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक परीक्षण की तैयारी भी अभी से शुरू कर दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story