PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 1543 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

PGCIL Recruitment 2025
PGCIL Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या डिप्लोमा करके सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India Limited-PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के कुल 1543 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर आवेदन कर सकते हैं।
PGCIL Recruitment 2025: आवेद ने आखिरी तारीख कब है? महत्वपूर्ण तारीखें
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 27 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2025 तय की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन कर लें।
PGCIL Recruitment 2025: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान में कुल 1543 पद निकाले गए हैं। पोस्ट-वाइज डिटेल इस प्रकार है –
- Field Engineer (Electrical) – 532 पद
- Field Engineer (Civil) – 198 पद
- Field Supervisor (Electrical) – 535 पद
- Field Supervisor (Civil) – 193 पद
- Field Supervisor (Electronics & Communication) – 85 पद
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। नीचे देखें डिटेल
Field Engineer (Electrical / Civil):
- फुल टाइम B.E. / B.Tech. / B.Sc. (Engg.) संबंधित विषय में
- न्यूनतम 55% अंक
Field Supervisor (Electronics & Communication):
- फुल टाइम डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / आईटी या संबंधित विषय में
- न्यूनतम 55% अंक
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, ताकि विस्तृत योग्यता और शर्तों की सही जानकारी मिल सके।
PGCIL Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन के करने के इच्छुक हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले powergrid.in पर जाएं।
- होमपेज पर Careers सेक्शन में जाएं।
- 'Job Openings - Opportunities' पर क्लिक करें।
- PGCIL Field Engineer & Supervisor Recruitment 2025 नोटिफिकेशन खोलें।
- नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अगर शुल्क लागू हो, तो ऑनलाइन पेमेंट करें।
- फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Common FTE Test 2025) के आधार पर होगा। परीक्षा पूरे भारत में एक ही दिन आयोजित होगी। इसमें दो सेक्शन होंगे –
1. Technical Knowledge Section
- 50 प्रश्न (इंजीनियरिंग/डिप्लोमा संबंधित विषय से)
2. Aptitude Test Section
- 25 प्रश्न- इसमें जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, पज़ल्स, शब्दावली, सेंटेंस कंप्लीशन जैसे टॉपिक शामिल होंगे।
ध्यान दें कि फाइनल सिलेक्शन केवल लिखित परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित होगा।
