पटवारी भर्ती-2025: 7410 कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट जारी

पटवारी भर्ती-2025
राजस्व मंडल अजमेर ने पटवारी प्रतियोगी परीक्षा-2025 में अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और पात्रता जांच की तारीखें जारी कर दी हैं। इस बार 3705 पदों के मुकाबले दोगुने यानी 7410 कैंडिडेट्स को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। यह प्रक्रिया 8 से 15 दिसंबर तक अजमेर स्थित राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (RRTI), जयपुर रोड पर आयोजित होगी।
अधिकारियों के अनुसार, 15 दिसंबर को बुलाए गए कैंडिडेट्स की डेट में बदलाव की संभावना बनी हुई है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से स्क्रूटनी फॉर्म/डिटेल आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चली। बोर्ड ने 17 अगस्त 2025 को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 3 दिसंबर 2025 को जारी किया था।
अब चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक उपस्थित होना होगा। उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की दो हार्डकॉपी, तथा सभी मूल दस्तावेज साथ लाने अनिवार्य होंगे।
जेईई एडवांस्ड का एग्जाम पैटर्न
यह भी बताया गया है कि जेईई एडवांस्ड का प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान कभी भी अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और आवश्यकतानुसार स्विच भी कर सकते हैं। इस परीक्षा में गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
