Patna High Court Steno Result 2026: स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

Patna High Court Steno Result 2026

पटना उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-C भर्ती परीक्षा 2026 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है।

पटना उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-C भर्ती परीक्षा 2026 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर ग्रुप-C की यह परीक्षा 22 दिसंबर 2025 को बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 111 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।

Patna High Court Steno Result 2026: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं—

  • सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Patna High Court Stenographer Result 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक ओपन होते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

इस दिन हुई थी परीक्षा

पटना उच्च न्यायालय की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-C परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के आधार पर कुल 210 उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आगे की चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी

रिजल्ट के साथ-साथ स्टेनोग्राफर ग्रुप-C की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अपनी श्रेणी (Category) के अनुसार कटऑफ अंक चेक कर सकते हैं। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम ध्यानपूर्वक जांच लें, ताकि किसी भी प्रकार की गलती से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story