OPSC Assistant Professor: मेडिकल टीचिंग में करियर बनाने का मौका, 312 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती

मेडिकल टीचिंग में करियर बनाने का मौका, 312 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती
X

OPSC Assistant Professor

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा मेडिकल एजुकेशन सर्विस (OMES) कैडर के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशलिटी) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

OPSC Assistant Professor मेडिकल क्षेत्र में शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले डॉक्टरों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा मेडिकल एजुकेशन सर्विस (OMES) कैडर के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशलिटी) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 312 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

खास बात यह है कि इस भर्ती अभियान में दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों को विशेष अवसर दिया गया है। कुल पदों में से 12 सीटें PwD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। यह भर्ती उन मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण कार्य से जुड़ना चाहते हैं।

इन मेडिकल विषयों में होगी भर्ती

ओपीएससी की अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति विभिन्न मेडिकल ब्रॉड स्पेशलिटी में की जाएगी। इनमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, एनेस्थीसियोलॉजी और ऑप्थैल्मोलॉजी जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में आवश्यक पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसी विषय में कम से कम एक वर्ष की सीनियर रेजिडेंसी या ट्यूटरशिप का अनुभव आवश्यक है।

आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग, महिला और PwD उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तिथियां

ओपीएससी ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 19 जनवरी 2026 को जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू होकर 3 फरवरी 2026 को शाम 5 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

वेतनमान और सुविधाएं

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति ओआरएसपी (MCT) नियम, 2019 के तहत एकेडमिक लेवल-12 में की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा तय किए गए अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह नौकरी स्थायित्व के साथ-साथ बेहतर करियर ग्रोथ और अकादमिक विकास का अवसर भी प्रदान करती है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती की एक और बड़ी खासियत यह है कि ओपीएससी ने सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया है। इससे योग्य अभ्यर्थी बिना किसी आर्थिक बोझ के आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story