Assistant Professor Jobs 2025: 314 पदों पर निकली सहायक प्रोफेसर की भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

Assistant Professor Bharti 2025: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के 314 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मई से 26 जून 2025 तक आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में 74 पद विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ये नियुक्तियां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 24 अलग-अलग ब्रॉड स्पेशियलिटी विषयों में की जाएंगी।
आयु सीमा:
1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता:
संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या MCI/NMC से मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होना जरूरी है।
फीस:
सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है, यानी आवेदन पूरी तरह फ्री है।
चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा, जो कि ओडिशा चिकित्सा शिक्षा सेवा नियम, 2021 के अनुसार आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर "Assistant Professor Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें
नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें
फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें
