OPSC AAO 2026: सहायक कृषि अधिकारी की निकली भर्ती, जानें योग्यता

सहायक कृषि अधिकारी की निकली भर्ती, जानें योग्यता
X

OPSC AAO Recruitment 2026

सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि में स्नातक (B.Sc. Agriculture) या बागवानी में स्नातक (B.Sc. Horticulture) की डिग्री होना अनिवार्य है।

ओडिशा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक कृषि अधिकारी (AAO) भर्ती 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के जरिए कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग में ग्रुप-बी के कुल 118 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि में स्नातक (B.Sc. Agriculture) या बागवानी में स्नातक (B.Sc. Horticulture) की डिग्री होना अनिवार्य है। आयोग ने साफ किया है कि इनके अलावा किसी अन्य डिग्री को समकक्ष नहीं माना जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को उड़िया भाषा पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए, अधिसूचना में बताए गए चार भाषा मानदंडों में से किसी एक को पूरा करना होगा,और उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और SEBC वर्ग के उम्मीदवारों को ₹700 शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क लिखित परीक्षा के दोनों पेपरों में शामिल होने के बाद वापस कर दिया जाएगा। वहीं SC, ST और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गई है और उनके लिए शुल्क वापसी की नीति लागू नहीं होगी।

सैलरी और वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को ओडिशा संशोधित वेतनमान (ORSP) नियम, 2017 के तहत लेवल-10, सेल-1 में नियुक्त किया जाएगा। इस पद का प्रारंभिक मूल वेतन लगभग ₹44,900 प्रति माह होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित महंगाई भत्ता (DA) और अन्य अनुमन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story