Odisha Special OTET Result OUT: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
X

UP Sainik School

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE Odisha) ने आखिरकार Special OTET Result 2025 घोषित कर दिया है।

Odisha Special OTET Result OUT ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE Odisha) ने आखिरकार Special OTET Result 2025 घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 27 सितंबर को यह परीक्षा दी थी, वे अब bseodisha.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने साफ कहा है कि परिणाम सिर्फ वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होंगे, डाक या किसी भी अन्य माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए क्या चाहिए?

उम्मीदवार को अपना:

रोल नंबर

मोबाइल नंबर

दर्ज करना होगा।

रिजल्ट में अंक, क्वालिफाई स्टेटस और पूरा विवरण स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।

डिजिटल सर्टिफिकेट ऐसे मिलेगा

योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर शाम 4 बजे से 15 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि तक शुल्क भरकर अपना डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

72,413 उम्मीदवार हुए पास – जानें पूरी स्टैटिस्टिक्स

इस वर्ष स्पेशल ओटीईटी में:

75,403 उम्मीदवारों ने आवेदन किया

72,413 उम्मीदवार पास हुए

48,153 उम्मीदवारों ने दोनों पेपर पास किए

कुल पास प्रतिशत: 66.50%

कटऑफ (योग्यता अंक) 2025

सामान्य वर्ग: 60% (150 में से 90 अंक)

SC/ST/OBC/SEBC: 50% (150 में से 75 अंक)

ऐसे डाउनलोड करें अपना OTET रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है। इन स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Special OTET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज में रोल नंबर / नाम दर्ज करें।
  • अब“परिणाम” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story