OPSC admit card: मेडिकल ऑफिसर (एमओ) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025
X

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025

OPSC admit card: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर (एमओ) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

OPSC admit card: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर (एमओ) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 5,248 उपलब्ध पदों के लिए आवेदन किया है, वे अब ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

8 जून को होगी परीक्षा
परीक्षा की तारीख 8 जून 2025 तय की गई है, ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज विवरण को अच्छी तरह से जांच लें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  • OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
  • "Candidate’s Corner" में जाकर “Download Admission Certificate” पर क्लिक करें।
  • “Medical Officer (Advt. No. 09 of 2024-25) – Download Admission Certificate” लिंक को चुनें।
  • अपना रजिस्टर्ड यूज़रनेम, मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड/OTP दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
  • भविष्य के लिए इसकी एक से अधिक प्रिंट कॉपी रखें।

परीक्षा दिवस के लिए जरूरी निर्देश

अगर एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि पाई जाती है, तो अभ्यर्थी तुरंत OPSC से संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर: 0671-2304090, 0671-2301107 या ईमेल: opsc@nic.in

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story