SSC GD कांस्टेबल 2026: 25,487 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

25,487 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
X

यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

10वीं पास उम्मीदवार 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा जांच शामिल है।

जॉब डेस्क : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने देश के लाखों युवाओं को बड़ा अवसर देते हुए असम राइफल्स और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 25,487 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

इन पदों में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 23,467 और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,020 सीटें शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और पात्र तथा इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का हिस्सा बनने का शानदार मौका है, जिसकी चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा जांच शामिल होगी।

भर्ती के विवरण और आवेदन की समय सीमा

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल (GD) और राइफलमैन (GD) के कुल 25,487 पद भरे जाने हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा और 31 दिसंबर 2025 को रात 11 बजे से पहले अपना पंजीकरण पूरा करना होगा।

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, जबकि यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन में सुधार करना हो तो उसके लिए करेक्शन विंडो 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक खोली जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

शैक्षणिक योग्यता और निर्धारित आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2026 तक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

हालांकि, आरक्षित श्रेणियों (जैसे SC/ST, OBC आदि) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो अधिसूचना में उल्लिखित आयु, अधिवास और शारीरिक मानकों को पूरा करते हैं, तथा दिव्यांग व्यक्ति इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।

चयन प्रक्रिया और कंप्यूटर आधारित परीक्षा

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी, जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा। इन चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

CBE की संभावित तिथि फरवरी और अप्रैल 2026 के बीच रखी गई है। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिससे देश भर के उम्मीदवारों को उनकी सुविधानुसार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story