NIACL AO Recruitment 2025: 550 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, स्नातक पास ऐसे करें आवेदन

NIACL AO Recruitment 2025 Apply for 550 Administrative Officer posts, check details
X

NIACL AO Recruitment 2025

NIACL ने वर्ष 2025 के लिए प्रशासनिक अधिकारियों (AO) की भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार newindia.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

NIACL AO Recruitment 2025: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने वर्ष 2025 के लिए प्रशासनिक अधिकारियों (AO) की भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत 550 पदों को भरा जाएगा। इसमें स्केल-I के अंतर्गत जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों पद शामिल हैं।

बता दें कि NIACL देश की शीर्ष सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है।

NIACL AO Recruitment 2025: आवेदन करने की तारीख

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NIACL AO 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 अगस्त, 2025 से शुरू हो गया है। आवेदन करने, आवेदन विवरण संपादित करने और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2025 तय की गई है। उम्मीदवार 14 सितंबर, 2025 तक अपने आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

आयु सीमा

आपकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है।

योग्यता

जनरलिस्ट पद के लिए आपको 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं।

लेखा पद के लिए आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) होना चाहिए। साथ ही स्नातक या स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक।

NIACL AO Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'Recruitment' टैब पर क्लिक करें।
  • फिर NIACL AO 2025 Recruitment लिंक चुनें और 'Apply Online' पर क्लिक करें।
  • अब, सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • दिशानिर्देशों के अनुसार स्कैन किए गए दस्तावेज़, फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story