Nainital Bank Recruitment 26: नैनीताल बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नैनीताल बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
X

Nainital Bank Recruitment 26

नैनीताल बैंक में सरकारी बैंकिंग नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। Nainital Bank Recruitment 2025-26 के तहत क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के कुल 175 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत बैंक में 71 क्लर्क, 40 प्रोबेशनरी ऑफिसर और 64 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों को भरा जाएगा। क्लर्क पद को कस्टमर सर्विस एसोसिएट के रूप में भी जाना जाता है। ये नियुक्तियां बैंक के विभिन्न ब्रांच और विभागों के लिए की जाएंगी।

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण शेड्यूल की बात करें तो इसका नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को जारी हुआ था और आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026, जबकि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो क्लर्क और PO पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना जरूरी है। वहीं स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए संबंधित विषय में डिग्री अनिवार्य है। सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तय की गई है, जिसकी गणना 30 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.bank.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Click here for Registration / Apply Online” लिंक को चुनें।
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें, दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज और फीस रसीद डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story