NABARD Mains Admit Card 2026: असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-A मुख्य परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे, वे अब NABARD की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है।
NABARD ग्रेड-A मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.nabard.org वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर मौजूद Career Notices सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां ‘NABARD Assistant Manager Grade-A Mains Admit Card 2026’ लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
नाबार्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, जनरलिस्ट पद के लिए मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी के साथ-साथ इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर, ग्रामीण विकास और संबंधित विषयों से कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं स्पेशलिस्ट और लीगल पदों के लिए अंग्रेजी और संबंधित विषय से 200 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में कुछ सवाल एक अंक और कुछ दो अंक के होंगे।
उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें दिए गए विवरण जैसे परीक्षा केंद्र, समय और निर्देशों को ध्यानपूर्वक जांच लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।
