MPPSC SES Exam Admit Card जारी: ऐसे करें mppsc.gov.in से डाउनलोड

X
MPPSC SES Exam Admit Card Download Link
MPPSC ने State Engineering Service (SES) Exam 2025 का हॉल टिकट जारी कर दिया है। परीक्षा 24 अगस्त को होगी। यहां जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया और जरूरी निर्देश।
MPPSC SES Exam Admit Card 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने State Engineering Service (SES) Exam 2025 का हॉल टिकट अपनी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2025 को किया जाएगा। हॉल टिकट में रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय और जरूरी निर्देश जैसी अहम जानकारियां दी गई हैं।
MPPSC SES परीक्षा, मध्य प्रदेश में सरकारी इंजीनियरिंग पदों पर नियुक्ति के लिए एक अहम मौका है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले सभी विवरण अच्छी तरह जांच लें और रिपोर्टिंग समय पर पहुंचें।
MPPSC SES Exam 2025 Hall Ticket: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'State Engineering Service Exam 2025 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
- फिर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
- अब, हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश
- एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी साथ लाएं।
- आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी प्रूफ साथ रखें।
- परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें।
- एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देशों का पालन करें।
