MPPSC Assistant Professor Bharti 2026: 949 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फरवरी से

MPPSC Assistant Professor Bharti 2026, Checked Details
X

MPPSC ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 949 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन तिथि, योग्यता, आयु सीमा और विषयवार पदों की पूरी जानकारी पढ़ें।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2026: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 949 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

949 पदों पर होगी भर्ती

MPPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती कला, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के लिए की जाएगी। सबसे अधिक पद केमिस्ट्री (160) और फिजिक्स (145) विषय में रखे गए हैं। इसके अलावा कॉमर्स में 94, इकोनॉमिक्स में 84, इतिहास में 77 और भूगोल में 74 पद शामिल हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी विषय के लिए क्रमशः 57 और 56 पद निर्धारित किए गए हैं। अन्य विषयों में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, विधि, संस्कृत, भूविज्ञान और योगिक साइंस शामिल हैं। पद सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए आरक्षित हैं।

MPPSC Assistant Professor भर्ती 2026: जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी: 31 दिसंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 27 फरवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2026

योग्यता और आयु सीमा क्या होगी?

सहायक प्राध्यापक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का UGC/CSIR/ICAR NET, SET या SLET परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यूजीसी नियमों के तहत पीएचडी धारकों को NET से छूट दी गई है।

आवेदन से पहले क्या करें?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें, ताकि पात्रता, विषयवार पद और नियमों से जुड़ी किसी भी जानकारी में भ्रम न रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story