Assistant Professor Interview Date: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू की तारीख घोषित, 23 दिसंबर से होगी शुरुआत

मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 के तहत इंटरव्यू की तारीखों का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। आयोग के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी।
गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा इसी वर्ष जून और जुलाई माह में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के बाद लंबे समय से अभ्यर्थी इंटरव्यू शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
MPPSC द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, इंटरव्यू चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा। इंटरव्यू की तारीखें विषयवार और क्रमवार तय की गई हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे इंटरव्यू से संबंधित डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, एडमिट लेटर और दिशा-निर्देश समय रहते चेक कर लें। इंटरव्यू प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, विषय ज्ञान और शिक्षण क्षमता को विशेष रूप से परखा जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे कॉलेजों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरा जाएगा और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी अपडेट या बदलाव की जानकारी समय पर मिल सके।
