MP Silk Directorate Vacancy: जूनियर रेशम निरीक्षक और फील्ड ऑफिसर के 37 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

MP Silk Directorate Vacancy
MP Silk Directorate Vacancy: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-2 उप ग्रुप-3 के अंतर्गत रेशम निदेशालय भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत 37 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें जूनियर रेशम निरीक्षक (28 पद) और फील्ड ऑफिसर (9 पद) शामिल हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 23 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसके बाद उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक सुधार विंडो का लाभ उठा सकेंगे। भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग: ₹500
- एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹250
- बैकलॉग रिक्तियों के लिए शुल्क नहीं लगेगा।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष (सामान्य वर्ग) रखी गई है। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/महिला एवं एमपी सरकारी कर्मचारी को अधिकतम 45 वर्ष तक छूट मिलेगी।
वेतनमान
- जूनियर रेशम निरीक्षक: ₹25,300 – ₹80,500
- फील्ड ऑफिसर: ₹36,200 – ₹1,14,800
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 200 अंकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
दोनों पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि सभी विवरण उनके दस्तावेजों से मेल खाते हों।
