MPESB Registration 2025: पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Sarkari Naukari
X
Bank Jobs 2024: सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर
इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाए, तो चिंता की बात नहीं है, क्योंकि सुधार की अंतिम तारीख 7 जून 2025 रखी गई है।

MPESB Registration 2025 : अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है! मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) 2025 और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें आवेदन की लास्ट डेट
इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाए, तो चिंता की बात नहीं है, क्योंकि सुधार की अंतिम तारीख 7 जून 2025 रखी गई है।

दो पालियों में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ये परीक्षाएं 24 जून 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। अगर कोई अभ्यर्थी Compensatory Time के योग्य है, तो परीक्षा की अवधि के अनुसार उसे अतिरिक्त समय दिया जाएगा, जैसे कि 2 घंटे की परीक्षा में 40 मिनट अतिरिक्त।

पात्रता क्या है?
उम्मीदवार को 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ पास होना चाहिए और न्यूनतम 45% अंक जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट मिलेगी। साथ ही, 31 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग: ₹400

आरक्षित वर्ग: ₹200

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “PNST/GNMTST Registration 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story