MPESB Paramedical CRT 2025: लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

X
पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू।
मध्य प्रदेश परीक्षा मंडल (एमपीईएसबी) द्वारा पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
MPESB Paramedical CRT 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 752 पद भरे जाएंगे, जिनमें लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
जरूरी तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 11 अगस्त 2025
- फॉर्म में सुधार की अंतिम तारीख: 16 अगस्त 2025
- परीक्षा की तिथि: 27 सितंबर 2025 (शनिवार), दो शिफ्टों में
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित वर्ग: ₹500
- SC/ST/OBC/EWS/PWD: ₹250
योग्यता मानदंड
- उम्मीदवार के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
- राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना आवश्यक है।
- देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने-लिखने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति की जानकारी अनिवार्य।
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष, छूट नियमानुसार लागू।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- अब MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- अब "Paramedical CRE 2025" के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन की पुष्टि पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
