MPPEB Bharti 2025: ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानें सबकुछ

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025
X
MPESB ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू। ग्रेजुएट उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर 28 सितंबर तक करें आवेदन। जानें योग्यता, फीस, पैटर्न।

MPPEB Bharti 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आज यानी 9 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जबकि फॉर्म में सुधार की सुविधा 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। असुविधा से बचने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें, जल्द आवेदन करें।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को ₹19,500 से ₹1,77,000 प्रति माह के बीच सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा।

कुल प्रश्नपत्र: 1

अंक: 200

समय अवधि: 3 घंटे

विषय: सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग, विज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान (100 अंक) + संबंधित विषय से प्रश्न (100 अंक)

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग: ₹500

SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग: ₹250

कैसे करें आवेदन?

  • MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story