MP Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 500 पदों पर सीधी भर्ती, जानें योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान

MP Police Constable Bharti 2025
X

MP Police Constable Bharti 2025

पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के बाद अब सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

MP Police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के बाद अब सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जबकि आवेदन में सुधार 22 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा सहित राज्य के 11 शहरों में होगा।

पदों का विवरण

सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर (सामान्य शाखा): 90 पद

सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर (विशेष शाखा): 10 पद

एएसआई (अनुसचिवीय) सामान्य शाखा: 110 पद

एएसआई (अनुसचिवीय) मैदानी इकाई: 220 पद

एएसआई (अनुसचिवीय) विशेष शाखा: 55 पद

एएसआई (अनुसचिवीय) अपराध अनुसंधान विभाग: 15 पद

शैक्षणिक योग्यता

सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर

10+2 या हायर सेकेंडरी पास

आशुलिपि परीक्षा 100 शब्द प्रति मिनट

CPCT (हिन्दी टाइपिंग सहित) पास

साथ ही कम्प्यूटर संबंधी डिप्लोमा/कोर्स (DOEACC, COPA, Modern Office Management, UGC मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि)

एएसआई (अनुसचिवीय)

12वीं पास

CPCT (हिन्दी टाइपिंग सहित) अनिवार्य

कम्प्यूटर संबंधी डिग्री/डिप्लोमा जैसे MCA, BCA, आईटी/कंप्यूटर साइंस डिग्री, AICTE डिप्लोमा, COPA, DOEACC डिप्लोमा आदि

शारीरिक मापदंड

पुरुष उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 162 सेमी

महिला उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 152 सेमी

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 33 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)

वेतनमान

  1. सूबेदार (अनुसचिवीय): ₹36,200 – ₹1,14,800
  2. एएसआई (अनुसचिवीय): ₹19,500 – ₹62,000
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story