MP पुलिस परीक्षा 2025: सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल

IBPS SO Prelims Result 2025
X

IBPS SO Prelims Result 2025

भर्ती बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस दोनों में बदलाव किया है। सिलेबस की पूरी जानकारी यहां जानें।

MP Police Exam 2025: मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस बार का अपडेट बेहद अहम है। भर्ती बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस दोनों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको इन नए नियमों और सिलेबस की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

परीक्षा का नया पैटर्न

इस साल MP Police Exam 2025 दो चरणों में आयोजित होगी:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

इसके बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा।

प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) – सिलेबस

इस चरण में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:

सामान्य ज्ञान (General Knowledge): भारतीय संविधान, राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, विज्ञान, राजनीति व सरकार

मानसिक क्षमता (Mental Ability): अंकगणित, लॉजिकल रीजनिंग

गणित (Mathematics): बेसिक अंकगणित, प्रतिशत, अनुपात, औसत

हिंदी (Hindi): ग्रामर और वाचन समझ

मुख्य परीक्षा (Main Exam) – सिलेबस

मुख्य परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और यह पूरी तरह MCQ आधारित होगी। इसमें अधिक गहराई वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य अध्ययन (General Studies) – करंट इवेंट, इतिहास, भूगोल

गणित – एडवांस्ड अंकगणित

मानसिक योग्यता – एनालिटिकल और लॉजिकल प्रश्न

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

PET इस परीक्षा का अहम हिस्सा है। इसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद और अन्य शारीरिक परीक्षणों से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट पास किए बिना चयन संभव नहीं होगा।

MP Police Exam 2025 तैयारी के टिप्स

  1. सिलेबस को गहराई से समझें और हर विषय के लिए अलग रणनीति बनाएं।
  2. टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें, रोज़ाना सभी विषयों को समय दें।
  3. पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें।
  4. फिजिकल फिटनेस के लिए नियमित दौड़ और एक्सरसाइज करें।
  5. करेंट अफेयर्स के लिए रोज़ाना अखबार और ऑनलाइन पोर्टल पढ़ें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story