एमपी पुलिस भर्ती 2025: इस बार कैसा होगा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न? जानिए

MP Police Constable Bharti 2025
X

MP Police Constable Bharti 2025

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने 7500 पदों पर भर्ती के लिए नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां जानें एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न।

MP Police Bharti 2025: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) द्वारा आयोजित इस भर्ती के तहत 7500 पद भरे जाएंगे। यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, खासकर युवाओं के लिए जो पुलिस सेवा में शामिल होना चाहते हैं। यहां जानें परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से जुड़ी सभी जानकारी।

दो चरणों में होगी परीक्षा

  • लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा की अवधि- 120 मिनट
  • प्रत्येक प्रश्न- 1 अंक
  • नेगेटिव मार्किंग- नहीं
  • प्रश्न- बहुविकल्पीय
  • कुल प्रश्न संख्या- 100

एमपीईएसबी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न संबंधित सभी जानकारी डाउनलोड करें।

यहां डाउनलोड करें नोटिफिकेशन

सिलेबस

एमपी पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी। जिसमें सवाल सभी 8वीं कक्षा के स्तर के पूछें जाएंगे। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी ऑफिशियल नॉटिफिकेशन के अनुसार सिलेबस में ये सवाल आएंगे।

  • सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान: 40 अंक
  • बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि: 30 अंक
  • विज्ञान और सरल अंक गणित: 30 अंक

परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र

भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रतलाम, सतना और नीमच शामिल हैं।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांग कैटेगरी में शामिल अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी जो 29 सितंबर 2025 तक चलेगी।

आवेदन भरने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

mp police bharti 2025 एप्लीकेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story