MP IT Trainee Officer Recruitment 2026: आईटी ट्रेनी ऑफिसर भर्ती पदों के लिए अधिसूचना जारी, आज से करें आवेदन

आईटी ट्रेनी ऑफिसर भर्ती पदों के लिए अधिसूचना जारी, आज से करें आवेदन
X

MP IT Trainee Officer Recruitment 2026

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने आईटी ट्रेनी ऑफिसर भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने आईटी ट्रेनी ऑफिसर भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। वहीं, उम्मीदवारों को 17 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का भी मौका दिया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2026 को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 02:30 से 04:30 बजे तक चलेगी।

आयु-सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों का भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पात्रताओं को पूरा करना भी जरूरी होगा।

वेतनमान इस भर्ती का सबसे बड़ा आकर्षण है। चयनित उम्मीदवारों को 32,800 रुपये से लेकर 1,03,600 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। परीक्षा में ट्रेड से संबंधित विषयों से 75 अंक और विज्ञान एवं गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता और कंप्यूटर से 25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story