MP Home Guard Vacancy 2025: एमपी में होमगार्ड की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MP Home Guard Vacancy 2025
X

मध्य प्रदेश होमगार्ड भर्ती 2025

MP Homeguard Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन अगस्त से सितंबर 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है।

MP Home Guard Vacancy 2025 : मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। लगभग 15 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राज्य में 4500 से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है, और विभागीय मंजूरी भी मिल चुकी है।

कब आएगा नोटिफिकेशन?

सूत्रों की मानें तो MP Homeguard Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन अगस्त से सितंबर 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकारिक वेबसाइट mphomeguard.gov.in पर लगातार नजर बनाए रखें और फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें।

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।

अतिरिक्त योग्यता:

NCC प्रमाणपत्र, कंप्यूटर कोर्स या कोई तकनीकी सर्टिफिकेट हो तो वरीयता मिलेगी।

आयु सीमा:

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

MP होमगार्ड भर्ती में चयन योग्यता और फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार हैं:

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट mphomeguard.gov.in पर जाएं।
  • अब MP Home Guard Vacancy 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन पढ़ें और पात्रता की जांच करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले जानकारी जांच लें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें और सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story