MP Excise Constable Answer Key 2025: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की कब होगी जारी, यहां देखें अपडेट

MP Excise Constable Answer Key 2025
X

MP Excise Constable Answer Key 2025

यह परीक्षा 9 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने प्रश्नों और उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

MP Excise Constable Answer Key 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा आयोजित एमपी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर देख सकेंगे। इस परीक्षा के जरिए 253 पदों पर भर्ती की जानी है।

इस दिन हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा 9 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने प्रश्नों और उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। अगर किसी उत्तर में आपत्ति है, तो उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी होगी और परिणाम उसी के आधार पर घोषित किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

इस भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूंछे गए, जिनमें तीन सेक्शन शामिल थे:

  1. सामान्य ज्ञान और तर्क (General Knowledge & Reasoning): 40 अंक
  2. बौद्धिक क्षमता और मानसिक योग्यता (Intellectual Ability & Mental Aptitude): 30 अंक
  3. गणित और सरल अंकशास्त्र (Mathematics & Simple Numerology): 30 अंक

जानें पूरी डिटेल

पहले यह परीक्षा जुलाई माह के अंत में प्रस्तावित थी । इस बार परीक्षा टलने की वजह बेहद अहम है। दरअसल, हाल ही में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड से जुड़े घोटाले के बाद, एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स जोड़ने का निर्णय लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story