MP में बंपर नौकरियां: इंजीनियर-टेक्निशियन समेत 49,263 पदों पर भर्ती करेंगी विद्युत कंपनियां; जानें डिटेल्स

MP Government Jobs, Electrical Engineers Jobs, Technician Recruitment 2025, MPEB Recruitment, ESB Recruitment 2025
X

MP में बंपर नौकरियां: इंजीनियर-टेक्निशियन समेत 49,263 पदों पर होगी भर्ती; जानें डिटेल्स 

MP में इंजीनियर, टेक्निशियन और लाइन परिचालक समेत विद्युत वितरण कंपनियों के 49,000 पदों पर स्थायी भर्तियों होंगी। बुधवार 9 जुलाई को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

MP Government Jobs : मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मोहन यादव सरकार ने बुधवार ( 9 जुलाई 2025) को हुई कैबिनेट बैठक में विद्युत वितरण कंपनियों में 49,263 नए पदों को मंजूरी दी है। इस दौरान नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना, 35 लाख किसानों के जलकर पर ब्याज और पेनल्टी माफ करने और स्टांप अधिनियम में संशोधन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योग व्यापार के जरिए स्वरोजगार बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं। विदेशी निवेशों को आमंत्रित करने वह विदेश यात्रा भी करेंगे। कृषि खरीदी पर केंद्र को पत्र जैसे कई विषयों पर फैसले लिए गए।

बिजली कंपनियों में 49,263 पदों पर होगी भर्ती

मध्य प्रदेश में तीन विद्युत वितरण कंपनियां (पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र) हैं। जहां कर्मचारियों की कमी के चलते वर्कलोड ज्यादा है। कामकाज सुधारने और आउटसोर्स पर निर्भरता कम करने 49,263 नए नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। इससे 77,298 नियमित कर्मचारी हो जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सहायक यंत्री: 211
  • जूनियर इंजीनियर: 1,339
  • लाइन सहायक: 8,094
  • लाइन परिचारक: 20,118
  • तकनीकी और प्रशासनिक पद

संविदाकर्मी रहेंगे यथावत, चयन में प्राथमिकता
मध्य प्रदेश सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नई भतियों से वर्तमान में कार्यरत संविदा कर्मचारी और इंजीनियर्स को खतरा नहीं है। तीन विद्युत वितरण कंपनियों में उनकी सेवाएं पहले की तरह यथावत रखी जाएंगी। संविदा कर्मचारी भी स्थायी भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आंगनबाड़ी के 134 पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार को 66 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना को भी मंजूरी दी है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत स्वीकृत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में 134 नए पद सृजन हुए हैं। जल्द ही इनमें भी भर्ती की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story