Metro Railway Kolkata Apprentice: रेलवे में निकली 128 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

रेलवे में निकली 128 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता
X
मेट्रो रेलवे कोलकाता ने लंबे इंतजार के बाद अप्रेंटिस भर्ती 2025–26 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मेट्रो रेलवे कोलकाता ने लंबे इंतजार के बाद अप्रेंटिस भर्ती 2025–26 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और आपके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट है, तो आपके लिए यह सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में कुल चार प्रमुख तकनीकी ट्रेड शामिल हैं

फिटर : 82 पद

इलेक्ट्रीशियन : 28 पद

इंजीनियर : 9 पद

वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) : 9 पद

अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड का आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 22 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

कैसे होगा चयन?

चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा। उम्मीदवारों की सूची ट्रेड-वार और समुदाय-वार तैयार की जाएगी। मेरिट अंक निर्धारित फार्मूले के आधार पर तय किए जाएंगे। अगर दो अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो उम्र अधिक होने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। और यदि उम्र भी समान हो, तो मैट्रिक पहले पास करने वाले को वरीयता दी जाएगी।

मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को 1:50 अनुपात में दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मूल दस्तावेजों, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र और सामुदायिक प्रमाण पत्र की पूरी जांच के बाद होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story