Maharashtra TAIT 2025 Result OUT: महाराष्ट्र टीएआईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

District Level Aadhar Operator Bharti 2025
X

District Level Aadhar Operator Bharti 2025

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSEC), पुणे ने आज 18 अगस्त 2025 को Teacher Aptitude and Intelligence Test (TAIT) 2025 रिजल्ट जारी कर दिया है।

Maharashtra TAIT 2025 Result: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSEC), पुणे ने आज 18 अगस्त 2025 को Teacher Aptitude and Intelligence Test (TAIT) 2025 रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस परीक्षा को राज्यभर के सरकारी और स्थानीय निकाय के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जरूरी पात्रता टेस्ट माना जाता है। इस साल कुल 2,28,808 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 2,11,308 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।

इन उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया

16 जुलाई 2025 को जारी नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने B.Ed. या D.El.Ed. की मार्कशीट/सर्टिफिकेट परीक्षा के बाद एक महीने के भीतर जमा नहीं किए हैं, उनका रिजल्ट अस्थायी रूप से रोका गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को तुरंत डॉक्यूमेंट जमा करना होगा, वरना भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है।

ऐसे चेक करें Maharashtra TAIT 2025 Result

  • आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाएं।
  • अब “TAIT 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

TAIT 2025 रिजल्ट के बाद क्या आगे?

जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, वे इन संस्थानों में शिक्षक पदों के लिए पात्र होंगे:

  1. सरकारी स्कूल
  2. स्थानीय स्वशासी संस्थान (Local Bodies)
  3. अन्य मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की प्रक्रिया और अपडेट्स के लिए नियमित रूप से mscepune.in चेक करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story