JSSC Teacher Vacancy 2025: झारखंड में 3451 स्पेशल टीचर की निकली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

झारखंड में 3451 स्पेशल टीचर की निकली भर्ती,  जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया
X
सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए झारखंड से बड़ी खुशखबरी आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्पेशल टीचर के 3400+ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए झारखंड से बड़ी खुशखबरी आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्पेशल टीचर के 3400+ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। आयोग इसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका था और अब 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले हैं। इच्छुक उम्मीदवार jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कुल रिक्तियां: 3451 पद

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में दो कैटेगरी के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा

1️⃣ इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 1–5)

कुल पद: 2399

योग्यता:

  1. 10+2 में 50% अंक
  2. स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय D.Ed या 1 वर्षीय डिप्लोमा
  3. RCI रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
  4. JTET पास होना जरूरी

2️⃣ स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6–8)

विषयवार पद:

गणित एवं विज्ञान – 356 पद

सामाजिक विज्ञान – 352 पद

भाषा ज्ञान – 344 पद

योग्यता:

संबंधित विषय में स्नातक (Graduation)

B.Ed (Special Education) या B.Ed + Special Education Diploma

RCI रजिस्ट्रेशन व JTET पास अनिवार्य

आयु सीमा (1 अगस्त 2025 तक)

न्यूनतम: 21 वर्ष

अधिकतम: 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:

  1. लिखित परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

वेतन संरचना (Salary)

इंटर प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 1–5)

लेवल-04

वेतन: ₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 6–8)

लेवल-05

वेतन: ₹29,200 – ₹92,300 प्रति माह

आवेदन कैसे करें?

आवेदन शुरू: 12 दिसंबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट: jssc.jharkhand.gov.in

आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की गलती से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story