JSSC CGL Result OUT: जेएसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जेएसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
SSC CGL Result OUT: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है।

SSC CGL Result OUT: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इस परिणाम के माध्यम से झारखंड के विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आयोग ने कुल 2025 रिक्तियों में से 1932 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से कर दिया है। वहीं हाई कोर्ट के निर्देश पर 10 अभ्यर्थियों का परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, क्योंकि उनसे जुड़े मामलों की जांच एसआईटी द्वारा जारी है। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद इन उम्मीदवारों पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। कोर्ट ने आयोग को समय पर परिणाम जारी करने और राज्य सरकार को नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल इसलिए रोका गया है क्योंकि उनके अनिवार्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे या उनमें त्रुटियां पाई गईं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सही दस्तावेज मिलने पर उनके परिणाम में संशोधन संभव है। इस प्रक्रिया के दौरान चयनित पोस्ट या कैटेगरी में भी बदलाव की स्थिति बन सकती है। आयोग को प्रकाशित परिणाम में किसी भी त्रुटि को ठीक करने का अधिकार प्राप्त है। आयोग जल्द ही कोटि-वार अंक और मार्क्स शीट भी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। शेष बचे पदों के परिणाम भी जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।

JSSC CGL Result PDF डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “Result / रिजल्ट” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • “CGL 2023 Result” लिंक चुनें।
  • PDF खुलने पर अपना रोल नंबर या नाम खोजकर परिणाम देखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story