JPSC JET Registration: अब अलायड विषयों के उम्मीदवारों को भी मौका, बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख

JPSC JET Registration 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) में बड़ा बदलाव करते हुए अब अलायड विषयों (Allied Subjects) के उम्मीदवारों को भी आवेदन की अनुमति दे दी है। आयोग ने परीक्षा में 15 नए विषय जोड़ दिए हैं, जिससे अब और अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
यह निर्णय झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आदेश और UGC-NET जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के नियमों के अनुरूप लिया गया है। जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वे चाहें तो आवेदन सुधार अवधि में अपने विषय में बदलाव कर सकते हैं।
आवेदन की नई समय सीमा
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 1 दिसंबर 2025 (रात 11:45 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन सुधार अवधि: 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
इस विस्तार से अब उम्मीदवारों को फॉर्म भरने और अपने विषयों को अपडेट करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
क्या होता है अलायड विषय?
जब किसी मुख्य विषय (Core Subject) से संबंधित या समान क्षेत्र का दूसरा विषय होता है, जिसे उसी श्रेणी में माना जाता है, तो उसे अलायड विषय (Allied Subject) कहा जाता है।
उदाहरण के लिए:
जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology), जीवन विज्ञान (Life Science) का अलायड विषय माना जाता है। रंगमंच कला (Theatre Art), प्रदर्शन कला (Performing Art) का अलायड विषय है। इन नए विषयों को जोड़ने से अब विज्ञान, कला और मानविकी के कई ऐसे छात्र भी पात्र हो गए हैं जो पहले आवेदन नहीं कर सकते थे।
