Job Fair: राजस्थान में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट वालों को नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए प्रोसेस

Rajasthan High Court Recruitment 2025
X
Rajasthan Job Opportunities: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जयपुर में गुरुवार 22 मई को रोजगार सहायता एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Rajasthan Job Opportunities: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जयपुर में गुरुवार 22 मई को रोजगार सहायता एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब 30 निजी सेक्टर की कंपनियां भाग लेंगी। यहां जानें रोजगार से जुड़ी हर बातें।

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बनीपार्क परिसर में आयोजित होगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए छात्रों को समय से पहुंचना होगा। रोजगार मेला में करीब 30 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी।

कई सेक्टर की कंपनियों में रोजगार का मौका
उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि इस शिविर में कई देश की नामी कंपनियां भाग लेंगी। जिसमें निर्माण, लॉजिस्टिक्स, फार्मा, सिक्योरिटी, बैंकिंग, आईटी, बीमा, कॉल सेंटर जैसे सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों से मौके पर ही साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन किया जाएगा।

हर युवाओं के लिए मौका
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपके पास इनमें से कोई एक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा डिग्री होना जरूरी है। इन शैक्षणिक योग्यताओं वाले अभ्यर्थियों को रोजगार की संभावनाएं हैं। शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ समय का ध्यान रखते हुए पहुंचे।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा
बता दें, शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा भी सहभागिता की जाएगी, जिसके द्वारा उपस्थित युवाओं को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story