JKSSB Naib Tehsildar: नायब तहसीलदार पदों पर आवेदन शुरू, जानें आयुसीमा और योग्यता

Rajasthan VDO recruitment 2025
X
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) के 75 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

JKSSB Naib Tehsildar Registration 2025: अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है! जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) के 75 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आज यानी 17 जून 2025 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयुसीमा
इस भर्ती के तहत राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के रिक्त पदों को भरा जाएगा। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया है, तो आप इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भी बेहद सामान्य है, सामान्य वर्ग के लिए ₹600, जबकि SC, ST, EWS, PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹500 मात्र।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनकी शैक्षणिक योग्यता, आयु और श्रेणी से जुड़े प्रमाण पत्र जांचे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले jkssb.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें
  • विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत नायब तहसीलदार भर्ती लिंक चुनें
  • नया पंजीकरण करें और पोर्टल में लॉगिन करें
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • एक प्रति प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story