JKSSB JE Exam 2025 Postponed: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा फिर टली, जानें नई तारीख

JKSSB JE Civil Exam Postponed 2025
X

JKSSB JE Civil Exam Postponed

JKSSB JE Exam 2025: जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 2025 को खराब मौसम के कारण एक बार फिर स्थगित कर दिया है। नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे।

JKSSB JE Exam Postponed: जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने एक बार फिर जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा पहले 31 अगस्त को होनी थी, जिसे टालकर 7 सितंबर तय किया गया था, लेकिन अब खराब मौसम की वजह से इसे फिर से स्थगित कर दिया गया। नई तारीख जल्द ही अलग से घोषित की जाएगी।

आधिकारिक अधिसूचना में क्या कहा गया है?

JKSSB की नोटिफिकेशन में कहा गया है, ''सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जूनियर इंजीनियर (सिविल) की OMR आधारित परीक्षा, जो 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित थी और बाद में 7 सितंबर 2025 को पुनर्निर्धारित की गई थी, उसे मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण स्थगित किया जाता है। नई तिथि समय पर अधिसूचित की जाएगी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट (jkssb.nic.in) पर अपडेट देखते रहें।''

508 पदों के लिए हो रही भर्ती

यह परीक्षा लोक निर्माण (R&B) और जल शक्ति विभाग में 508 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा करते हुए परीक्षा टालने की मांग की थी।

एक अभ्यर्थी ने लिखा, ''पांच दिनों से नेटवर्क और सड़क संपर्क पूरी तरह बंद है। कई दोस्तों को तो परीक्षा की नई तारीख की जानकारी भी नहीं है। कम से कम 15-20 दिन आगे बढ़ाना चाहिए।''

एक अन्य ने लिखा, ''लगातार बारिश, बाढ़, बिजली कटौती और सड़क जाम की वजह से तैयारी और परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल है। कृपया 1-2 हफ्ते आगे करें।''

उम्मीदवारों को सलाह

JKSSB ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे नई तारीख, एडमिट कार्ड और अन्य भर्ती से जुड़ी जानकारियों के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story